Thoughts about happiness -
There is only one success: to be able to spend your life in your own way, and not to give others absurd maddening claims upon it.
---Christopher Darlington Morley (1890-1957)
सुझानने ब्रॅटसे फोनपर बात की और फोन रखतेही बाहर जानेके लिए तूरंत सामनेके दरवाजेके तरफ निकल पडी डॅनियलभी कुछ ना समझते हूए उसके पिछे पिछे जाने लगा.
'' चलो जल्दी ... हमें तुरंत जाना चाहिए.'' सुझानने डॅनियलसे कहा.
'' कहां ?'' इतनी देरसे बोलनेका मौका मिलतेही डॅनियलने पुछा.
'' उसे ढूंढनेके लिए '' सुझान घरके बाहर निकलते हूए बोली.
'' कहां गई वह ?'' डॅनियलने पुछा.
'' अब मुझे क्या मालूम ?'' सुझान चिढकर बोली.
'' फिर हम कहा जा रहे है ?'' डॅनियलनेभी चिढकर पुछा.
'' तूम सिर्फ मेरेसाथ चलो ... अब फिलहाल मेरे पास समय नही है ... रास्तेमें मै सबकुछ बताऊंगी '' सुझान जितना मुमकिन है उतना शांत रहनेका प्रयास करते हूए बोली.
वे दोनों घरके बाहर निकल पडे.
एक कार तेजीसे रास्तेपर दौड रही थी. कारके खिडकीसे स्टेला कार चलाते हूए दिख रही थी. एक मोडपर उसने कारके कसकर ब्रेक दबाए और वह दाई तरफ मुड गई. अब उस कारके पिछे एक पुलिसकी पॅट्रोल जिप उस कारका पिछा करते हूए दिखने लगी. लेकिन स्टेलाका उस जिपकी तरफ एकतो ध्यान नही था या उसे उस जिपसे कुछ लेना देना नही था.
स्टेलाकी कार फुल स्पिडमें दौड रही थी. तभी एक औरत रोड क्रॉस करते हूए सामनेसे आ रही स्टेलाकी कार देखकर, कुछ ना सुझते हूए, गडबडाकर रास्तेके एकदम बिचोबिच रुक गई. स्टेलाको जोरसे ब्रेक दबानेके अलावा कोई चारा नही था. कारके ब्रेकका चिखने जैसा आवाज हूवा और कार उस औरतके एकदम सामने रुक गई. इतनी देरसे मानो बर्फकी तरह जमी हूई वह औरत अब रोडके उस तरफ दौडने लगी. स्टेलातो एकदम पसिना पसिना हो गई थी. लेकिन वह औरत बच गई यह देखकर उसने राहतकी सांस ली. उसने अपने माथेपर आए पसिनेकी बुंदे पोंछ ली और फिरसे उसकी कार आगे चलने लगी.
उसके पिछे पिछे वह पुलिसकी पॅट्रोल कार एक सुरक्षीत अंतर रखकर उसका पिछा करने लगी थी. शायद वे उसका पिछा कर रहे है यह उसके खयालमें ना आए इसलिए वह एक सुरक्षीत अंतर रखे हूए थे. या फिर उन्हे पुलिस ऑफीसर ब्रॅटका वैसा आदेश था.
ब्रॅटकी जिपभी अब तेजीसे रास्तेपर दौड रही थी. वह लगातार वायरलेसपर स्टेलाका पिछा कर रहे पॅट्रोल जिपसे संपर्क रखे हूए था. तभी उसे उसके वायरलेसपर स्टेलाका पिछा कर रहे पुलिसका संदेश आ गया, '' सर हम उसके एकदम पिछेही है ''
'' गुड... उसे बिलकुल नजरसे ओझल मत होने देना ... थोडीही देरमें मै तुम्हे जॉईन होता हूं '' ब्रॅट वायरलेसपर बोला.
शहरसे बाहर निकलकर काफी दूर जानेके बाद स्टेलाकी कार प्रमुख रास्तेसे बाई तरफ मुडकर एक कच्चे रास्तेपर दौडने लगी. धूलके बडे बडे बादल उठने लगे थे. स्टेलाके कारको बाई तरफ मुडा हूवा देखतेही उसका पिछा कर रहे पुलिसके जिपकी गती कम हो गई. वे अब उसकी कार आगे जानेकी राह देखने लगे ताकी वे उसका पिछा कर रहे है यह उसके खयालमें ना आए.
इधर सुझान और डॅनियलकी कारभी शहरमें रास्तेपर तेजीसे दौड रही थी. डॅनियल कार ड्रायव्हींग कर रहा था और सुझान किधर मुडना है वैगेरा सारे निर्देश डॅनियलको दे रही थी. सुझानने अपने मोबाईलपर ब्रॅटका फोन डायल किया, '' हमभी अभी थोडीही देर पहले निकले है '' सुझानने कहा.
'' चिंता मत करो ... हमारी एक टीम उसके पिछेही उसपर नजर रखनेके लिए तैनात है '' उधरसे ब्रॅटका आवाज आया.
'' वह अब कहा है ?... और आप कहां हो ?'' सुझानने पुछा.
'' मै थोडीही देरमें मेरे टीमको जॉईन होऊंगा ... मै अब ...'' ब्रॅटने जगहका नाम बतानेके लिए जिपके खिडकीसे बाहर झांककर देखा.
स्टेलाके गाडीके पिछे अब उसका पिछा कर रहे पुलिसने अपनी गाडी कच्चे रस्तेपर मोड दी. गाडी कच्चे रास्तेपर मुडानेके बाद उन्होने वायरलेसपर ब्रॅटको इत्तला किया, '' सर ऐसा लग रहा है की वह जंगलकी तरफ जा रही है ''
'' उसका पिछा करते रहो '' ब्रॅटने उधरसे ताकीद दी.
'' यस सर..'' पिछा कर रहे पुलिसने कहा.
डॅनियल कार चला रहा था और सुझानका अबभी मोबाईलपर संभाषण जारी था. वह अब अगले निर्देशकी राह देखने लगा. सुझानने मोबाईलपर चल रहा अपना संभाषण खत्म किया और डॅनियलको निर्देश दिया, '' अगले सिग्नलपर गाडी बाई तरफ मोड लो ''
क्रमश:..
Thoughts about happiness -
There is only one success: to be able to spend your life in your own way, and not to give others absurd maddening claims upon it.
---Christopher Darlington Morley (1890-1957)
Hindi, Hindi blog, Hindi site, Hindi blog aggregator, Hindi aggregator, Hindi vahini, Hindi books, Hindi upanyas, Hindi creation, Hindi creativity, hindi screenplay
No comments:
Post a Comment